मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके बावजूद रविवार को बिना अनुमति लिए शहर में निकली शिव सेना (शिंदे गुट) की रैली में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। बाइक पर तीन-तीन युवक बिना हेलमेट के नारेबाजी करते नजर आए। कारों की छतों और विंडो से सिर निकलकर लोग रैली में चलते दिखे। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। रैली के वीडियो और फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई कराने की बात कही है। हाल ही में शिव सेना (शिंदे गुट) का जिला प्रमुख नन्हे चौधरी को बनाया गया है। शनिवार को नए जिला प्रमुख के भव्य स्वागत के लिए रैली का आयोजन किया था। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से दोहपर में रैली शुरू हुई। जिसमें ...