एटा, जनवरी 10 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर एवं प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, एसएसपी श्याम नारायण सिंह में विद्यालय सुरक्षा व्यवस्था, छात्र-छात्राओं में कानूनी जागरुकता, महिला सशक्तिकरण, मिशन शक्ति, साइबर अपराध सुरक्षा, बाल सुरक्षा, विद्यार्थियों में यातायात नियमों के पालन को लेकर चर्चा हुई। एसएसपी एटा ने कहा कि बच्चों को कानून की जानकारी, महिला सुरक्षा, छात्राओं को गुड़ टच- बेड टच और साइबर अपराधों से बचाव के लिए समय समय पर जागरुकता कार्यक्रम होंगे। सिटी कोऑर्डिनेटर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के विकास के लिए पुलिस विभाग द्वारा मार्गदर्शन स...