महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यातायात माह के तहत दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीओ निचलौल शिव प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए इसका पालन करने की शपथ दिलाई। सीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षित तो हम सुरक्षित। इसलिए सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें, मोबाइल का प्रयोग न करें और हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन न चलाएं और शहर में बने जेब्रा क्रॉसिंग तथा अन्य प्रतीक चिह्नों का पालन अवश्य करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का...