एटा, नवम्बर 28 -- यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए चल रहे यातायात माह में भी शहर की सड़कों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या कम होने के बजाय दिनों-दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। इससे शहरवासी और राहगीर दोनों ही बेहाल हैं। शुक्रवार को शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले जीटी रोड समेत शिकोहाबाद रोड और आगरा रोड पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मार्गों पर हजारों वाहन घंटों तक रैंगते रहे। जबकि मार्गों के प्रमुख चौराहों पर 10 से 15 मिनट तक वाहन जमे खड़े रहे। ट्रैफिक पुलिस तैनात होने के बाद भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल बनी रही। ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और अवैध रूप से खड़े वाहन ट्रैफिक फ्लो को पूरी तरह बाधित करते रहे। बता दे कि शहर के अंदर जाम का सबसे बड़ा कारण सड़कों के किनारे और फुटपाथ पर अवैध र...