कानपुर, नवम्बर 5 -- यातायात माह में वाहनों की अराजकता और अवैध पार्किंग पर कुछ नियंत्रण होने की उम्मीद थी, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा। हाई-वे पर सिकंदरा से लेकर रायपुर तक जगह-जगह ट्रकों की अवैध पार्किंग है। वहीं सभी कस्बाई इलाकों में मुख्य चौराहे पर आटो टेंपों यातायात व्यवस्था के लिये चुनौती के साथ हादसों की वजह बने हैं, लेकिन इनमें कोई सुधार नहीं दिखता है। हाई-वे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र से लेकर अमराहट थाना क्षेत्र तक पड़ने वाले ढ़ाबों पर ढ़ाबा संचालक पार्किंग की जगह न होने पर हाई-वे पर ही वाहनों की अवैध पार्किंग करवाते हैं। कमोवेश यही हालत बारा जोड़ से लेकर कालपी पुल तक हाई-वे में मूसानगर से लेकर सिकंदरा तक मुगल रोड पर रहती है। इससे आएदिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती है। वाहनों की अवैध पार्किंग होने से लोग दुर्घटना के शिका...