हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 सभी मार्गों में कहीं कभी भी देखी जा सकती है फर्राटा भरती ट्रैक्टर ट्रॉलियां फोटो नंबर 24- मौदहा में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे लोग हमीरपुर, संवाददाता। यातायात माह के बीच ही यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। जनपद में जगह-जगह लगे मेले और दंगलों में लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर सफर कर रहे हैं। हाईवे पर फर्राटा भरती लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों सारा दिन निकल रही हैं, लेकिन इन्हें कोई भी रोकने-टोकने वाला नहीं है। 14 नवंबर को शीतलपुर गांव के पास मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना हुई थी, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवारियों की ढुलाई पर तमाम रोक और अभियानों के बावजूद इसका यहां असर होता नहीं दिख रहा है। नेशनल, स्टेट हाईवे से लेकर लिंक मार्गों में ट्रैक्टर ट्रॉलियों मे...