बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। यातायात माह के दौरान सबसे ज्यादा नियमों को तोड़ा गया। बाइक सवारों ने सबसे अधिक नियमों को धज्जियां उड़ाई। कार्रवाई के बाद भी बाइक सवार नहीं मान रहे और बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे है। यातायात माह में कार्रवाई की बात करें, तो पांच हजार से अधिक चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने के हुए है। यातायात माह के दौरान सबसे ज्यादा जागरुक भी किया गया, इसके बाद भी नियमों को नहीं मान रहे है। एक माह तक यातायात माह अभियान चलाया जाता है। यातायात माह के दौरान बाइकसवारों को बिना हेलमेट के बाइक न चलाने एवं चालक को बिना सीटबेल्ट के कार न चलाने को लेकर जागरुक किया जाता है। एक माह चले अभियान के बाद भी बाइकसवारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यातायात माह के दौरान नियमों को तोड़ने वाले बाइक सवारों पर सबसे अधिक कार्रवाई की गई है। नवंबर माह में 501...