उरई, नवम्बर 30 -- उरई। यातायात माह को लेकर लगातार आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमो का जिले में काफी असर दिखाई दिया। इस बार न केवल सड़क हादसों में कमी आई है बल्कि बड़े पैमाने पर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी की गई। यातायात माह में परिवहन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चलाए गए व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियानों से दुर्घटनाओं में कमी आई है, जो जनता में बढ़ती समझ और सहयोग का प्रतीक है। नवंबर 2024 में जहां 45 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं नवंबर 2025 में यह संख्या घटकर 37 रह गई। मृतकों की संख्या 25 से घटकर 17 व घायलों की संख्या 38 से कम होकर 29 दर्ज की। यातायात प्रभारी बीरबहादुर सिंह ने बताया यह कमी हेल्मेट व सीट बेल्ट के बढ़ते उपयोग, ओवरस्पीड और अतिक्रमण पर प्रभावी रोकथाम, तथा जनता की नियमों के प्रति संवेदनशीलता का सकारात्मक परिणाम है। ब...