गाजीपुर, नवम्बर 21 -- गाजीपुर। यातायात माह के तहत जंगीपुर थाना क्षेत्र के यादव मोड़ पर पुलिस उपनिरीक्षक जमालुद्दीन के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। जिन वाहनों के कागजात अधूरे मिले, उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म हटवाई गई, वहीं बिना फिटनेस वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बाइक चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने और यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। अभियान में अपर्णा सिंह, प्रियंका शुक्ला, सौरभ यादव, सोनू गौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...