सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। यातायात माह का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना होता है, लेकिन जनपद में स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। अभियान शुरू हुए 23 दिन बीत चुके हैं, फिर भी लोगों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए, लेकिन यह कोशिशें हवा-हवाई साबित हो रही हैं। शहर में सबसे खराब स्थिति दुपहिया वाहन चालकों की है। हिन्दुस्तान पड़ताल के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक बाइक सवार बिना हेलमेट के सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए। इससे न केवल हादसों का खतरा बढ़ता है, बल्कि जागरूकता की कमी भी उजागर होती है। पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, मगर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं कार्रवाई करते ह...