अलीगढ़, नवम्बर 27 -- सुमित शर्मा अलीगढ़। हर साल की तरह नवंबर में चलाए जा रहे यातायात माह में अलीगढ़ पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अब तक 88 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं। इसी के साथ कार्रवाई में अलीगढ़ जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर गाजियाबाद, आगरा व गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट हैं। अगर कमिश्नरेट को छोड़ दें तो सामान्य जिलों में अलीगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। एक नवंबर को जिले में यातायात माह की शुरुआत की गई थी। इसके तहत एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काट रही थी तो दूसरी तरफ स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 25 नवंबर तक अलीगढ़ जिले में 88 हजार 606 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनमें 56,868 चालान बिना हेलमेट, ...