रामपुर, दिसम्बर 1 -- यातायात माह के समापन पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस,होमगार्ड और पीआरडी के कर्मियों को सम्मानित किया। जिले में एक नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा था। इस माह के अंदर जागरूकता के साथ ही कार्रवाई के कई अभियान चलाए गए। तीस दिन तक चले इस अभियान के बाद रविवार को इसका समापन हो गया। समापन के मौके पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र द्वारा की गई। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह भी उपस्थित रहे। यातायात माह के दौरान सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता, ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को चयनित कर कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित ...