गौरीगंज, नवम्बर 5 -- अमेठी। संवाददाता जिले में एक नवम्बर से यातायात माह चल रहा है। इस दौरान पुलिस जहां लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं वाहन चालक पुलिस के सामने ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सामान ढोने वाले वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ढोया जा रहा है। लेकिन कार्रवाई करने के बजाय जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर जिले से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए रवाना हुए। जिनके जाने के लिए वाहन की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके चलते ग्रामीणों ने मानिकपुर, प्रयागराज व अयोध्या जाने के लिए ट्रैक्टर तथा सामान ढोने वाले पिकअप वाहनों का उपयोग किया। भूसे की तरह भरकर सामान ढोने वाले वाहन व ट्रैक्टर चालक स्नानार्थियों को लेकर मानिकपुर प्रयागराज गए। यह वाहन कस्बों में...