कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 26 जीटी रोड पर एक ट्रैक्टर पर में दो ट्राली लगा उसमें बैठ कर जाते लोग फोटो 27 जीटी रोड पर बिना हेलमेट के जाते तीन बाइक सवार फोटो 28 जीटी रोड पर ट्रैवलिंग करते बाइक सवार फोटो 20 गंगा रोड पर प्राइवेट गाड़ी में स्कूली बच्चों ले कर जाती बैन कन्नौज। जीटी रोड, तिर्वा रोड, बस अड्डा और मकरंद नगर रोड पर नियम तोड़ते वाहन चालक पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद लापरवाही नहीं थम रही है। नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर की सड़कों पर लोग यातायात नियमों को मजाक बना चुके हैं। पुलिस के अभियान और जगह-जगह लग रहे होर्डिंग्स के बावजूद वाहन चालकों की बेपरवाही कम होती नजर नहीं आ रही। जीटी रोड, तिर्वा रोड, बस अड्डा और मकरंद नगर रोड पर रोजाना ऐसे नजारे दिख रहे ह...