हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। नवंबर माह में यातायात माह चलाकर पुलिस ने आम नागरिकों के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक किया। इस दौरान चालान काटकर कार्रवाई की गई। नवंबर माह यानी यातायात महीना बीतने के बाद नियमों को तार तार करने से लोग बाज नहीं आ रहे। नियमों की अनदेखी करके दो पहिया व चार पहिया वाहनों को फर्राटे भर रहे हैं। यातायात व सिविल पुलिस ने नवंबर में यातायात माह के दौरान स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को जागरुक किया। नुक्कड नाटकों के अलावा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। पूरे माह अभियान चलाने के बाद भी लोगों के अंदर नियमों का पालन करने के प्रति कोई जागरुकता दिखाई नहीं दे रही। मंगलवार को शहर में तमाम दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट लगाए लोग फर्राटे भर रहे थे। तो इसके साथ ही स्कूली बच्चे स्कूटी व मोटर साईकिलों का प्रयोग कर तीन...