कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज। रविवार को यातायात माह के समापन अवसर पर तिर्वा क्रॉसिंग पर सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुइस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए 75 जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करने का संदेश दिया गया।समारोह में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेयी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोका और उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। हेलमेट पाते ही बाइक सवारों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस पहल के लिए कन्नौज पुलिस का आभार जताया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बा...