शामली, नवम्बर 30 -- यातायात माह के सफल समापन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में थाना बाबरी में तैनात सब इंस्पेक्टर तथा एक हेड कांस्टेबल को उनकी लगन, ईमानदारी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रविवार को शामली कप्तान एन पी सिंह द्वारा यातायात माह समापन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शामली जिले में चल रहे यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कर करने, मेहनत, लगन करने वाले कर्मिहो को सम्मानित किया गया। समारोह में शामली कप्तान नरेन्द प्रताप सिंह ने कहा किथाना बाबरी से तैनात उप निरीक्षक सुनील वर्मा व मुख्य आरक्षी राजीव कुमार इन दोनों कर्मियों ने यातायात माह के दौरान अनुशासन, जागर...