उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। एसपी के निर्देशन व एएसपी दक्षिणी तथा यातायात सीओ के पर्यवेक्षण में रविवार को यातायात माह-नवंबर 2025 का कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। यातायात प्रभारी की अगुवाई में यातायात कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद इंटर कॉलेज की छात्राओं से प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। उसके बाद यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने एसपी, एएसपी दक्षिणी, सीओ यातायात एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यातायात सीओ अजय कुमार सिंह ने नवंबर माह के दौरान किए गए चालानों, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, घायलों को राहत पहुंचाने और जनजागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने स्वयं रचित यातायात जागरूकता गीत प्रस्तुत कर लोगों को यातायात नियमों के पालन ...