हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर। यातायात माह के समापन पर पुलिस लाइन ग्राउंड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति और एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, और इसे सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया और उन्हें यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार और समुदाय के सदस्यों को भी इन नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ता/प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शिवशंकर सिंह के संयुक्त प्रयास से दोपह...