मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- पुलिस लाइन में यातायात माह के शुभारंभ के साथ कुछ ही घंटों बाद शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती नज़र आईं। आम नागरिक ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते दिखे। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक सिपाही बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखा गया, वहीं टाउनहॉल चौराहे पर एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए बिना हेलमेट बाइक चलाता दिखा। इसी स्थान पर तीन महिलाओं को एक ही स्कूटी पर बिना हेलमेट के जाते देखा गया। बुध बाजार और गुरहट्टी चौराहे पर भी बाइक सवार युवक तीन-तीन लोगों को बैठाकर तेज रफ्तार में जाते देखे गए। आश्चर्य की बात यह रही कि कुछ पुलिस कर्मी भी बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे, जिससे यह संदेश गया कि नियमों का पालन केवल जनता के लिए है, जबकि पुलिस स्वयं इसे गंभीरता से नहीं ले रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...