हरदोई, नवम्बर 12 -- फोटो 20-पिहानी में सब इंस्पेक्टर सूर्यमणि यादव ने वाहन चालकों को जागरुक किया पिहानी। यातायात माह के तहत पुलिस ने बस स्टैंड पर वाहन चालकों को जागरूक किया। सब इंस्पेक्टर सूर्यमणि यादव ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहनों की रफ्तार धीमी रखें और जल्दबाजी न करें। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया। कांस्टेबल जगत पाल, आनंद शुक्ला, प्रफुल्ल यादव, अवधेश चौधरी, विनोद यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...