संभल, नवम्बर 16 -- राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना हजरत नगर गढ़ी से पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। एसआई सुनील कुमार ने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग के खतरे, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले सड़क हादसों और सड़क पार करने के सुरक्षित तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ कानूनी कर्तव्य है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान थाना पुलिस स्टाफ, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने पुलिस विभाग का आभार जतात...