अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। यातायात माह के तहत मंगलवार को पुलिस ने जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया। इसके अलावा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठियों के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जिलेभर में चले विशेष अभियान के तहत 288 वाहनों का चालान भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किया गया। इसके अलावा पांच लाख 20 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी वसूल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...