एटा, दिसम्बर 2 -- मंगलवार को यातायात माह का समापन हो गया। अलीगंज रोड स्थित डा. लोकमान दास पब्लिक स्कूल में एसएसपी श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में यातायात जागरूकता माह का समापन हुआ। एसएसपी ने यातायात नियमों का पालन करते हुए नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहते हुए उनका पालन करना चाहिए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। यातायात पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चें यातायात नियमों को लेकर अच्छी भूमिका निभाते है। बच्चें घर पर जाकर अपने अभिभावकों को बाइक पर चलते समय हेलमेट लगाने एवं कार चलाते समय सीट...