मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- जिलेभर में शनिवार को यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर एसएसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर यातायात माह का शुभारंभ किया। उसके बाद जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन में दीप प्रज्वलित कर यातायात माह नवम्बर-2025 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी कर्नल प्रवीण भाल,एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात सिन्हा , एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा, सीएफओ अनुराग कुमार, आरआई ऊदल सिंह समेत अन्य...