उरई, नवम्बर 1 -- उरई। यातायात माह को लेकर पुलिस लाइन में शनिवार को सड़क सुरक्षा यातायात माह का शुभारंभ डीएमव एसपी ने किया। यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। डीएम ने कहा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कहा लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का प्रमुख कारण है। सभी लोग नियमों का पालन करें तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कहा व्यक्ति का जीवन अनमोल है, लापरवाही से खतरे में न डालें। डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को कम उम्र में वाहन न चलाने दें। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा कि यातायात माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि दोपहिया वाहन ...