रामपुर, नवम्बर 3 -- जिले में यातायात माह का शुभारंभ किया गया। रविवार को आरटीसी रामपुर की महिला प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क पर यातायात माह के शुभारंभ के लिए एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अनुरार्ग ंसह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाली गई। इसके बाद आरटीसी रामपुर की महिला प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया । नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, गति सीमा का पालन करने एवं यातायात संकेतों के प्रति सजग...