बिजनौर, नवम्बर 8 -- सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर जिले में यातायात माह- नवम्बर 25 के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 279 वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें सबसे अधिक बिना हेलमेट चलने वाले 120 वाहन चालकों के चालान शामिल है। यातायात माह का मकसद सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 279 वाहन चालकों के चालान काटे। सबसे अधिक 120 चालान बिना हेलमेट चलने वालों के किए गए। वहीं 22 चालान बिना सीट बेल्ट, 8 चालान मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने, 26 चालान रॉन्ग साइड वाहन चलाने, और 18 चालान तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ हुए। इसके अलावा 24 चालान बिना बीमा, 13 बिना ...