बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। यातायात माह में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। नियमानुसार वाहन चलाने एवं हेलमेट पहनने के लिए सचेत किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 1600 से अधिक वाहनों के चालान भी काटे गए। वाहन स्वामियों पर 70 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन यातायात पुलिस की ओर से किया जाने वाला प्रयास बेअसर दिख रहा है। जिले की सड़कों पर तेज रफ्तार जान की दुश्मन बन गई है। रोजाना सड़कें खून से लाल हो रही है। चालू माह में अब तक 20 लोगों की सड़क हादसों में जान जा चुकी है। यातायात नियम के प्रति लोगों में जागरूकता का असर नहीं दिख रहा। बाइक पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के बाइक धड़ल्ले से लोग चला रहे है। यह हम नहीं, बल्कि यातायात पुलिस का रिकार्ड बता रहा है। यातायात माह में पुलिस ने ढाई हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे। इतना ...