मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- जिले में बढ़ते हादसे और उनमें होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कवायद में जुटी है। इसके लिए यातयात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के पांच आवश्यक स्तंभ तय किए हैं। इन्हें 5'ई' नाम दिया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार ने अधीनस्थों को इस पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया है। साल 2025 में 1 जनवरी से 31 अक्तूबर तक 463 हादसों में 258 ने जान गंवा दी। जबकि 2024 में इसी समायावधि में 398 हादसों में 223 मौत और 2023 में 379 हादसो में 257 मौत हुई थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो हादसे और उनमें होने वाली मौतें साल दर साल बढ़ रही हैं। जबकि सुप्रिम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी में हर साल 20 फीसदी हादसे कम करने का लक्ष्य दे रखा है। लेकिन लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी, जनकारी का अभाव और सही समय से उप...