बाराबंकी, नवम्बर 21 -- बाराबंकी। यातायात माह के करीब 20 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन पुलिस के अभियान लोगों पर असर नहीं छोड़ पा रहे है। अभी भी लोग बाइक पर बिना हेलमेट के ट्रिपलिंग करते हुए फर्राटा भरते दिखाई दे जाएंगे। धनोखर चौराहा समय सुबह करीब साढ़े आठ बजे मसौली की ओर से आने वाले कई बाइक सवार लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था। करीब 15 मिनट के दौरान करीब 17 बाइक सवार ऐसे निकले जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। एक बाइक सवार ने बिना हेलमेट के ही मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चल रहा था। मौके पर होमगार्ड की ड्यूटी भी थी। सुबह करीब आठ बज कर 55 मिनट पर लखपेड़ाबाग चौराहा पर गुरुद्वारा रोड से चौराहा पाकर कई बाइक सवार गुजरे। करीब 15 मिनट के दौरान इस चौराहा पर भी 19 लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते दिखे। इसमें ट्रिपलिंग करते हुए दो बाइक सवार दिखाई दिये। कमोव...