उन्नाव, नवम्बर 1 -- उन्नाव। यातायात माह की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी बढ़ते सड़क हादसों का कारण है। उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि ड्राइविंग के साथ ही मोबाइल पर बात करने की आदत बढ़ती जा रही है। सदर पुलिस चौकी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है दो पहिया या चार पहिया वाहन चालक ड्रइविंग करते समय मोबाइल पर बात भी करते रहते हैं। अधिकांश हादसों के पीछे यह बड़ा कारण पाया गया है। उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। सीओ ने लोगों को बताया कि सफर में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए वाहन के पूरे कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चलें। याता...