अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सीबी सिंह लॉ कालेज में एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ सतीश चन्द्र की अध्यक्षता एवं कविता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि/प्रशिक्षक यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव मौजूद रहे। यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों, ट्रैफिक संकेतों की पहचान, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बचाव, ओवर स्पीडिंग से होने वाले खतरों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डा. राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ संदीप श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, कविता शर्मा, अशोक कुमार रावत, आद्या प्रसाद सिंह कारूष, अनुराग द्विवेदी, विवेक मौर्य, सलिल शुक्ला, अरुण वर्मा, अमन, रोशनी यादव, श्रेया सिंह, शिवांगी...