बहराइच, फरवरी 24 -- टोल प्लाजा पर भी खड़े वाहनों का कर रहे चालान, बढ़ रहा विरोध सरकारी अनाज ढोने में लगे वाहनों का नियम विरुद्ध चालान का आरोप बहराइच,संवाददाता। सरकारी अनाज ढुलाई में लगे वाहनों का नियम विरुद्ध चालान काटने के यातायात प्रभारी के रवैए पर ट्रक ऑपरेटर्स लामबद हो रहे हैं। वाहन संचालकों का कहना है कि बैठक में तय हुए मुद्दे के विपरीत मनमाने तरीके से ताबड़तोड़ वाहनों का चालान किया जा रहा है। इसको लेकर वाहन संचालक चक्का जाम करने की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए हैं। पिछले 15 दिनों में 50 से अधिक ट्रकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। जिले में भारतीय खाद्य निगम के राजकीय भंडार गृह बसंतापुर से सरकारी कोटे के अनाज को कोटेदारों तक पहुंचाने के लिए ट्रक लगे हुए हैं। यह ट्रक बहराइच-लखनऊ हाईवे के किनारे गोदाम के पास खड़े हो रहे थे, ले...