एटा, जुलाई 18 -- शुक्रवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी के समय यातायात पुलिस ने बच्चों को बाहर निकलने से रोक दिया। जब तक हम नहीं कहेंगे तब तक कोई भी बच्चा बाहर नहीं निकलेगा। यह हाल देख अभिभावकों का पारा चढ़ गया। वहां पर विरोध करते हुए बच्चों को न रोकने के लिए कहा। स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप कर दिया। कुछ देर बाद बच्चे बाहर निकल सके। शुक्रवार की दोपहर एक बजे असीसी कान्वेंट स्कूल की छुट्टी हुई थी। छुट्टी होते ही बच्चे और अभिभावक बाहर निकलना शुरू हो गए। इसी समय दौड़कर टीएसआई वहां पर पहुंच गए। स्कूल के गेटमेन ने दरवाजा बंद कर दिया। यह घटनाक्रम देख कोई समझ नहीं पाया कि यह क्यों किया जा रहा है। जो बच्चे बाहर आ रहे थे उन्हें भी अंदर जाने के लिए कह रहे थे। इससे स्कूली छोटे-छोटे बच्चे सहम गए। कुछ लोगों ने जब विरोध किया तो कहा जब तक हम...