पलामू, दिसम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक पर बने यातायात पुलिस पोस्ट एवं पुलिस लाइन स्थित पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का उद्घाटन शुक्रवार को पलामू आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और एसपी रिशमा रमेशन ने संयुक्त रूप से किया। आईजी ने कहा कि नए यातायात पुलिस पोस्ट से पुलिसकर्मियों को कड़ी धूप, धूल और प्रतिकूल मौसम में ट्रैफिक संचालन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान थकान होने पर पुलिसकर्मी पोस्ट में बैठकर आराम कर सकेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था और अधिक सुचारू रूप से संचालित होगी।एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि यह सुविधा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई है, ताकि बारिश, ठंड और गर्मी में भी वे निर्बाध रूप से ट्रैफिक ड्यूटी कर सकें। उन्होंने कहा कि यह कदम शहर की यातायात ...