गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 2750 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए, जिनमे सर्वाधिक 1970 चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के हैं। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने छह अगस्त और सात अगस्त को दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट व तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने, विपरीत दिशा में वाहन चलाने तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने के विरुद्ध 48 घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते 2760 चालान काटे गए। एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट कुल 1970 चालान तथा दोपहिया वाहन पर तीन सवारी के कुल 122 चालान, बिना सीट ...