आगरा, जून 9 -- शहर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 103 वाहनों के चालान काटे हैं। पुलिस ने दो वाहनों को नियमों के उल्लंघन के बाद दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को नियमों का अनुपालन करने के लिए भी जागरूक किया है। रविवार को यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शहर में वाहन चालकों को यातायात के नियमों का अनुपालन करने के लिए अभियान चलाया। बाइक सवार लोगों से हेल्मेट लगाने व कार चालकों और यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया। वाहन चालकों शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहनों क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाने और वाहन को गलत दिशा में नहीं चलाने के लिए जागरूक किया। बाइक सवारों को मॉडीफाइड साइलेंसर नहीं लगवाने की चेतावनी भी दी गई। रविवार को शहर में यातायात नियमों का ...