दुमका, फरवरी 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। सड़क जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहने वाले लोगों का चालान काटा। जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने बताया की कुछ दिन पहले सड़क सुरक्षा माह के तहत आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया था। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस अभियान के दौरान, यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहने वाले दोपहिया वाहन चालकों को चालान काटा और उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि लोग सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक रहें और यातायात नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...