कोटद्वार, दिसम्बर 5 -- तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव अनुष्ठान के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि रविवार तक सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को निर्धारित पार्किंग प्लान का पालन करना अनिवार्य होगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के सभी प्रकार के वाहन डिग्री कॉलेज पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। कार से आने वाले भक्तों की गाड़ियां ऑडिटोरियम मार्ग होकर ग्रास्टनगंज में पार्क होंगी। पौड़ी मार्ग से आने वाले वाहनों को वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान और अन्य छोटी पार्किंगों में जगह दी जाएगी। कौड़िया की ओर से दुगड्डा जाने वाले ...