हापुड़, मई 23 -- यातायात पुलिस ने दिल्ली रोड पर गांव अच्छा के पास से एक बलेरो गाड़ी को पकड़ा है। गाड़ी पर फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था और शीशों पर काली फिल्म चढ़ा रखी थी। यातायात पुलिस ने गाड़ी का 19 हजार 500 रुपये का चालान किया है। गुरुवार की सुबह को यातायात प्रभारी छवि राम दिल्ली रोड पर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उनकी निगाह एक बलेरो गाड़ी पर पड़ी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था और शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। जांच करने पर पता चला कि यह गाड़ी किसी सरकारी अधिकारी की नहीं थी और फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। यातायात पुलिस की टीम ने गाड़ी के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को तुरंत उतरवाया। बता दें की बलेरो गाड़ी का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में अफसर काफी कर रहे हैं। इसका कुछ लोग फायदा उठाकर अपनी निजी गाड़ी पर फर्ज...