आगरा, नवम्बर 30 -- यातायात पुलिस ने यातायात माह में नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 93.19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 7938 वाहनों के चालान काटे हैं। अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों को डीएम, एसपी ने सम्मानित किया गया। पीठ थपथपाई है। यातायात माह के समापन पर रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संभ्रांत नागरिकों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण ने भाग लिया। डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि गति अधिक होने, लापरवाही और हेलमेट न पहनने के कारण प्रतिवर्ष अनेक दुर्घटनाएं होती हैं, जो परिवारों के जीवन को प्रभावित करती हैं जीवन अमूल्य है, और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है। एसपी अंकिता शर्मा ने कहा ...