रामपुर, नवम्बर 9 -- रामपुर,संवाददाता। यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं। ऑटो, टैम्पो, बस चालकों को ओवरलोडिंग एवं गलत दिशा में वाहन चलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। बालक-बालिकाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीकों के बारे में बताया। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि नागरिकों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है यह हमारी जिम...