मऊ, नवम्बर 17 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जनपद में यातायात माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को दोहरीघाट थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी श्याम शंकर पांडेय ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। वहीं वाहन सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 40 वाहनों का चालान किया गया और रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। यातायात प्रभारी श्याम शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद में एक से लेकर 30 नवंबर तक यातायात माह अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों, कालेजों, सार्वजनिक स्थलों तथा बाजारों में नुक्कड़, नाटक तथा कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। रविवार को दोहरीघाट क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं नियमों की अनदेखी करने पर 40 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही वाहनों पर रिफ्ले...