शामली, दिसम्बर 19 -- एसपी एनपी सिंह के निर्देशन एवं यातायात पुलिस शामली द्वारा सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता व प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान दिल्ली रोड शामली सहित प्रमुख चौराहों पर आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। खास तौर पर ट्रैक्टर-ट्राली व बोगी चालकों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और उन्हें रात्रिकालीन दृश्यता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। यातायात पुलिस ने आमजन से सड़क किनारे अतिक्रमण न करने तथा ...