गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर। यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला कर बिना बाइक चला रहे युवक और पीछे बैठे युवक के सिर पर हेलमेट न मिलने पर चालान किया। ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के 498 वाहनों का चालान किया। अभियान के क्रम में ही शहर के विभिन्न चौराहों व तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरुद्व अभियान चलाया गया, जिसमें आठ वाहनों को टोचन करके यातायात यार्ड लाया गया एवं 78 चार पहिया तथा 164 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। शहर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कुल 818 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...