जमशेदपुर, अप्रैल 10 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ यातायात पुलिस द्वारा कथित अमानवीय व्यवहार की घटना पर आपत्ति जताई है। शाह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ दिनों से यातायात पुलिस इसके विपरीत काम कर रही है। हेलमेट चेकिंग के नाम पर जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यातायात डीएसपी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरा युक्त स्थान पर ही चेकिंग अभियान चलाने की बात कही थी। शाह ने कहा कि यह निर्देश जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागू होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण यातायात अधिकारियों और जनता के बीच टकराव थम नहीं रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...