देवघर, मई 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर, कुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्र में एक साथ चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने कुल 57 वाहन चालकों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला है। वहीं 12 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड स्वयं चेकिंग प्वाइंटों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्वाइंट्स पर जाकर यह सुनिश्चित किया कि कार्रवाई नियमों के तहत और पारदर्शिता से हो। चेकिंग अभियान के दौरान सबसे ज्यादा मामले बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन, गाड़ी के वैध कागजात नहीं होना और शराब पीकर गाड़ी चलाना जैसे मामलों से जुड़े थे। जिन 12 लोगों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं,...