भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीपीएससी परीक्षा को लेकर विक्रमशिला सेतु पर जाम नहीं लगे। इसको लेकर विशेष रूप से यातायात सिपाही की तैनाती शनिवार को की गई थी। सुबह से ही भारी संख्या में छात्र परीक्षा सेंटर पहुंचने लगे थे। हालांकि परीक्षार्थी भारी संख्या में रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे थे। कई छात्र पैदल ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे। शहर के परीक्षा केंद्रों के सामने प्रवेश और निकासी के समय आंशिक रूप से जाम लग रहा था। अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को बीपीएससी परीक्षा में जाम नहीं लगे, इसको लेकर चिह्नित चौक-चौराहे पर सिपाहियों के साथ एक पदाधिकारी रैंक के पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। शहरी क्षेत्र में हल्का जाम लगने के बाद तुरंत हटा दिया जाता था। यातायात पुलिस की सक्रियता से बीपीएससी परीक्षार्थियों को जाम में नहीं फसना ...