किशनगंज, अप्रैल 14 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां नशे की लत के कारण एक युवक के द्वारा यातायात थाना की पुलिस की ट्रॉली को ही चुरा लिया गया। हालांकि यातायात थाना की पुलिस ने चुराई गई ट्रॉली को बरामद कर लिया है। जिसे एक युवक के घर के पास से बरामद किया गया है। ट्रॉली पर यातायात नियमों का पालन करने से संबंधित पंक्तियां लिखी रहती है। साथ ही आवागमन में सुविधा को लेकर ट्रॉली को चौक चौराहों में लगाया जाता है। इस मामले में यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद के द्वारा सदर थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यातायात थाना की पुलिस यातायात व्यवस्था संधारण को ले क्षेत्र का मुआयना करने निकली थी। इस दौरान यातायात थाना की पुलिस जब फल पट्टी चौके के पास पहुंची तो देखा की फल...